मुगलसराय: महाबलपुर में फार्म भरने और सर्वे होने के बावजूद नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
मुगलसराय क्षेत्र के महाबलपुर गांव में कई गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभ से अब तक वंचित हैं। ये परिवार आज भी कच्चे और जर्जर मकानों में रहने को मजबूर हैं, जिससे उनकी जान को हर मौसम में खतरा बना रहता है। वही शनिवार दोपहर 01 बजे ग्रामीणों ने बताया कि आवेदन फॉर्म भरे हैं और कई बार सर्वे भी हुआ लेकिन आवास नहीं मिला।