फरीदपुर: थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने नशे के सौदागर पर कसा शिकंजा, 652 ग्राम अवैध अफीम, बुलेट बाइक और मोबाइल बरामद
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की रोकथाम के लिए अभियान” के तहत फतेहगंज पूर्वी पुलिस टीम ने देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम करतौली के पास से आरोपी देवदत्त पुत्र यादराम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कुठला को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 652 ग्राम अवैध अफीम, एक बुलेट क्लासिक बाइक और एक टच मोबाइल बरामद हुआ।