उदयपुर जिले के वल्लभनगर कस्बे के सदर बाजार कपड़ा मार्केट में सालों से चली आरही मान्यता का निर्वहन आज भी लोग बड़ी श्रद्धा के साथ करते आरहे है। नगर वासियों द्वारा सोमवार रात्रि 8 बजे गांव बावजी को रस्सियों की सहायता से खींचकर नगर में भ्रमण कराया गया। नगर वासियों द्वारा गांव बावजी को छप्पन भोग में फल फूल, सूखे मेवे, मिठाई के साथ छप्पन भोग धराया गया।