नैनपुर: आदिवासी कन्या छात्रावास मोचा में रोटरी क्लब नैनपुर जक्शन ने छात्राओं को स्वेटर व मफलर वितरित किए
Nainpur, Mandla | Nov 25, 2025 रोटरी क्लब जंक्शन नैनपुर द्वारा आदिवासी कन्या छात्रावास मोचा में मंगलवार 3:00 बजे छात्रावास की छात्राओं को ठंड के मौसम को देखते हुए स्वेटर एवं मफलर वितरित किए गए। कार्यक्रम में एसडीएम सोनाली देव, एसडीओपी मनीष राज, चौकी प्रभारी खटिया, छात्रावास अधीक्षका की उपस्थिति में वितरित किए गए। साथ ही एसडीओपी द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत छात्रों को जानकारी दी गई।