लटेरी: सिरोंज से लटेरी आ रही पाटीदार बस में चोरी, 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Lateri, Vidisha | Nov 29, 2025 सिरोंज से लटेरी आने वाली पाटीदार बसें चोरों का निशाना बन रही हैं। करीब 15 दिन पहले मुरारिया निवासी एक व्यक्ति के साथ बस में नकदी और चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी। पीड़ित ने मुरवास थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन शनिवार तक कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके अलावा, शुक्रवार को भी एक बस में एक महिला के साथ चोरी की एक और घटना सामने आई, जिसने यात्रियों में भय पैदा