जरमुण्डी: चमड़ाबहियार पंचायत भवन में सेवा का अधिकार शिविर, आईटीआई जरमुंडी ने 40 लोगों को दी जानकारी
Jarmundi, Dumka | Nov 28, 2025 सेवा का अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार 11 बजे चमड़ाबहियार पंचायत भवन में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।शिविर में आईटीआई जरमुंडी की टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों को तकनीकी शिक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।शिविर में मौजूद लगभग 40 लोगों को आईटीआई के विभिन्न ट्रेड प्रवेश प्रक्रिया योग्यता प्रशिक्षण के लाभ तथा रोजगार के अवसरों के बारे में बताया गया।