निवाड़ी: थाना ओरछा पुलिस ने नाराईनाका चौकी पर कांबिंग गश्त के दौरान एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
Niwari, Niwari | Nov 30, 2025 पुलिस अधीक्षक निवाडी रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय निवाडी श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं अनुविभागीय (पुलिस) निवाडी के.के.पांडेय के मार्गदर्शन में चौकी नाराईनाका थाना ओरछा पुलिस द्वारा 29 नवंबर की रात करीब 12 बजे कांबिंग गश्त के दौरान के दौरान मुखबिर सूचना पर देव सिंह यादव पिता गोविंद यादव निवासी कुमहर्रा को गिरफ्तार किया गया है