बुढ़ाना: कस्बे के लोगों से एस आई आर फॉर्म भरने को लेकर नवाब इम्तियाज, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने की अपील
बुढ़ाना कस्बे में 11 बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र व नगर पंचायत के नगर वासियों से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब इम्तियाज ने लोगों से एस आई आर फॉर्म भरने को लेकर अपील की है मदद के लिए अपना फोन नंबर भी बताया है और प्राथमिकता से उनकी टीम एस आई आर फॉर्म भर रही हैं