करेरा: समोहा ग्राम: दबंगों ने पड़ोसी के खेत में खड़ा महुआ का पेड़ काटा, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम समोहा निवासी सुमित लोधी पुत्र पूरन सिंह लोधी ने थाना प्रभारी करैरा को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि कैलाश लोधी,कल्लन लोधी और आरती लोधी ने उनके खेत सर्वे नंबर 2336 में स्थित लगभग 60 वर्ष पुराने महुआ के हरा पेड़ को अवैध रूप से व्यापारी को बेचकर कटवा दिया।और लोडिंग वाहन से महुआ पके पेड़ के छोटे छोटे टुकड़े करवाकर भरवा दिए हैं