गौरीगंज: एआरटीओ से अभद्रता और हाथापाई, तीन दिन बाद भी केस नहीं दर्ज, कर्मचारियों में आक्रोश
अमेठी जिले के एआरटीओ कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। 29 नवंबर शनिवार दोपहर लगभग एक बजे मिली जानकारी के अनुसार गौरीगंज सैठा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में 26 नवंबर दोपहर के समय पड़ोसी गांव निवासी रवि शुक्ला ने एआरटीओ महेंद्र बाबू से तीखी बहस के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया।