मरकच्चो: साइबर ठगों ने नईटांड़ निवासी को लिंक भेजकर ₹30,960 की ठगी की
मरकच्चो थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत स्थित ग्राम नईटांड़ निवासी उर्मिला देवी पति स्व बालदेव राम को लिंक भेजकर साइबर ठगों ने शनिवार को तीस हजार नौ सौ साठ रुपए निकाल लिए ।मिलीजानकारी अनुसार शनिवार को करीब 03:41बजे की घटना बताई गई है