इचाक: हवन के साथ योग शिविर संपन्न हुआ
हवन के साथ योग शिविर हुआ संपन्न राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में पतंजलि महिला मोर्चा द्वारा आयोजित सात दिवसीय योग शिविर का समापन शनिवार को हवन-यज्ञ के साथ हुआ. समापन समारोह के दौरान वातावरण सकारात्मक ऊर्जा और शांति से भर गया. योग प्रशिक्षक एकता दांगी ने महिलाओं को योग, अनुशासन और आंतरिक शक्ति पर केंद्रित प्रेरक संदेश दिया।