प्रतापगढ़: सेमलिया खुर्द में करंट की चपेट में आने से दो मासूम बालिकाओं की मौत, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने करवाया पीएम
जिले के सुहागपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटेलिया के अंतर्गत आने वाले गांव सेमलिया खुर्द में शनिवार शाम करंट की चपेट में आने से दो ममेरी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बालिकाएं मवेशियों को पानी पिलाने के लिए नदी की ओर गई थीं। नदी में खुले पड़े विद्युत तारों के संपर्क में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।