एटा: कासगंज रोड, गांव अमृतपुर के समीप ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौके पर मौत, एक घायल, ट्रक पुलिस हिरासत में
थाना मिरहची क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित गांव अमृतपुर मोड़ के समीप सोमवार की देर रात्रि बाइक सवार पशु पक्षी प्रेमी वैभव जैन नि.पुलिया गर्गी,अरपेंद्र नि.एमपी नगर संदीप,आकाश उर्फ़ अनिल नि.गढ़ असरौली की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, वैभव जैन अरपेंद्र संदीप की मौके पर मौत हो गई, आकाश उर्फ़ अनिल घायल हो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हिरासत में लिया है।