नौकुचियाताल में शुक्रवार को होटल कारोबारियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ थर्टी फर्स्ट और क्रिसमस की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की। पर्यटन कारोबारी अनिल चनौतिया नै नगर पालिका, पुलिस और सिंचाई विभाग से भीमताल में झील किनारे बनाए गए अवैध बोट स्टैंड और अवैध फड़ हटाकर व्यवस्था को बेहतर बनाने को कहा। शुक्रवार करीबन 4:00 बजे बैठक हुई है