गुन्नौर: गांव देऊपुरा के जंगल में गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला एक अज्ञात युवक का शव
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव देऊपुरा के जंगल में शनिवार सुबह करीब 10 बजे गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव देखने से लगता है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंका गया हो। गुन्नौर सीओ आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।