लक्सर: किसानों को दो हजार रुपए कुंतल की छूट पर मिल रहा गेहूं का बीज
लक्सर में कृषि विभाग ने किसानों को देने के लिए गेहूं की उन्नत प्रजातियों का बीज मंगवा लिया है। लक्सर और खानपुर समेत हरिद्वार जिले के सभी छह विकासखंड में यह बीज भेजा जा चुका है। इसका भाव 4599 रूपये कुंतल है, लेकिन इस पर सरकार किसान को 2000 रुपए कुंतल का अनुदान दे रही है।फिलहाल रबी फसलों की बुआई का समय चल रहा है। इस सीजन में जिले के किसान मुख्य तौर पर गेहूं