मुगलसराय: मुगलसराय वार्ड नंबर 1, ओड़वारे बस्ती में कांशीराम आवास जर्जर, जान का खतरा बना हुआ है: शिकायतों के बावजूद मरम्मत नहीं हो रही
मुगलसराय स्थित वार्ड नंबर 1, ओड़वारे बस्ती में कांशीराम आवास योजना के तहत बने मकानों की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। आज शनिवार दोपहर 03 बजे स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इन आवासों की दीवारें और छतें बुरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। सीमेंट के टुकड़े लगातार गिर रहे हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी निवासियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।