कोटड़ा: खेरवाड़ा पुलिस और डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 80 कार्टून अवैध शराब जब्त
Kotra, Udaipur | Nov 27, 2025 अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत खेरवाड़ा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने NH-48 खाण्डीओबरी टोल नाके पर एक पिकअप (RJ 14 GT 9445) से हरियाणा निर्मित 80 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की। गाजर की थैलियों के नीचे छिपाई गई शराब बरामद होने पर चालक राजवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की कीमत करीब 8 लाख और वाहन की 12 लाख रुपये आंकी गई।