भोटा: हिमुडा के डायरेक्टर इंजीनियर राजेश बन्याल ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोटा का दौरा किया
Bhota, Hamirpur | Nov 10, 2025 हिमुडा के डायरेक्टर राजेश बन्याल ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोटा का दौरा किया और 50 लाख के लंबित कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य सनम और प्राध्यापकों ने उनसे मुलाकात कर स्कूल की लैब के कार्य को शुरू करवाने की मांग की थी। डायरेक्टर ने स्टाफ और ठेकेदार को तलब कर चार दिन में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।