पोटका: माटीगोड़ा में भूमिज समाज के वनभोज कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीब सरदार हुए शामिल
माटीगोड़ा़ में भूमिज समाज द्वारा आयोजित भव्य वनभोज कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीब सरदार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का समाज के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने समाज के बुद्धिजीवियों, महिलाओं, युवा साथियों तथा उपस्थित सभी सम्मानित जनों से संवाद किया और उनके विचारों व सुझावों को सुना।