कुरूद: राज्यस्तरीय क्रिकेट मैच में प्रदेश भर की टीमों ने लिया हिस्सा, समापन कार्यक्रम में पहुंचे खेल अधिकारी और नपा उपाध्यक्ष
Kurud, Dhamtari | Nov 12, 2025 कुरूद क्षेत्र के ग्राम मंदरॉद स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आठ दिवसीय राज्यस्तरीय ड्यूज़ बाल क्रिकेट टूर्नामेट का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश की चुनिंदा 16 टीमों को मौका दिया गया था जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनंदगांव , कवर्धा, दल्लीराजहरा , कांकेर की टीमें शामिल हुई जहां फाइनल मैच रियल रायपुर और मंदरॉद की टीमों के बीच मुकाबला हुआ