25 नवम्बर की शाम गोड्डा सब्जी मंडी से कुणाल त्यागी के पॉकेट से मोबाइल की चोरी हो गयी जिसे एक महीने पहले खरीदा गया था। थाना में सनहा दर्ज हुआ। इधर लोकेशन देखकर पीड़ित ने पीछा भी किया लेकिन सब बेकार। शुक्रवार शाम पीड़ित को पता चला कि उसके एकाउंट से ₹35 हजार रुपये भी निकल गए। जानकारी होते ही पीड़ित आवेदन देने नगर थाना पहुँचे। पुलिस ने मामला दर्ज किया।