हरसूद: नया हरसूद: वार्ड क्रमांक 5 में महा मांगलिक का आयोजन, गुरुदेव ने दिए आशीर्वचन
Harsud, Khandwa | Nov 23, 2025 कठोर तपस्या के साधक जैन संत पूज्य गुरुदेव शीतलराज जी महाराज साहब की महा मांगलिक का आयोजन रविवार दोपहर 3 बजे के लगभग नया हरसूद के वार्ड क्रमांक पांच में किया गया। इस अवसर पर श्रावक श्राविकाओं को गुरुदेव ने आशीर्वचन दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे।