डुमरी: डुमरी में तेज रफ्तार कार, ऑटो और बाइक की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल
Dumri, Giridih | Nov 30, 2025 गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर जामतारा के पास रविवार को अपराह्न करीब 5 बजे 1 तेज रफ्तार कार ने पीछे से यात्री ऑटो को टक्कर मार दिया।ऑटो सड़क पर जा रहे अन्य कई बाइक से जा टकराया। हादसे में 2 महिलाएं हाजरा खातून और लैला खातून सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।2घायलों को धनबाद रेफर किया गया,अन्य 3 घायल हाजरा खातून, नासिर अंसारी और लैला खातून का इलाज चल रहा था।