कोरबा: ज्योति हाई स्कूल में रंगारंग बाल मेला, बच्चों ने पारंपरिक व्यंजनों से समृद्ध संस्कृति का किया प्रदर्शन
Korba, Korba | Nov 30, 2025 हसदेव नदी के किनारे स्थित शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान, ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मिशन स्कूल), में बाल मेला बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस आयोजन ने स्कूल परिसर को उत्साह, उमंग और रौनक से भर दिया। बच्चों ने न केवल अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।