करसोग: करसोग अस्पताल में हर महीने के अंतिम गुरुवार को लगेगा विकलांगता जांच व प्रमाण पत्र का शिविर
Karsog, Mandi | Nov 8, 2025 सिविल अस्पताल करसोग में अब हर महीने के अंतिम गुरुवार को विकलांगता जांच व प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शाम 5 बजे शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) करसोग डा.गोपाल चौहान ने बताया कि शिविर में योग्य व्यक्तियों की चिकित्सकीय जांच कर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।