किशनी: दबंगों ने कम्पाइन मशीन लगाकर रास्ता रोका, की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
थाना क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी गोविंद सिंह व दुर्विजय सिंह पुत्रगढ़ दर्शन सिंह ने बताया वह रामनगर से बाजार करके वापस घर आ रहे थे संतपुर महमदपुर के बीच में दिनांक 8 नवंबर समय लगभग शाम 5:00 बजे अनुराग पत्र सुभाष चंद्र,विमलेश पुत्र मुलायम सिंह ग्राम महमदपुर ने कंबाइन मशीन से रास्ता रोककर बीच सड़क पर खड़े थे जैसे ही वह लोग आए तो उन्होंने गाली गलौज.........