घनारी: दौलतपुर चौक में श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रसिद्ध पंजाबी गायक रोशन प्रिंस ने खूब समां बांधा
Ghanari, Una | Nov 9, 2025 दौलतपुर चौक में श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित तृतीय श्याम जन्मोत्सव में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। प्रसिद्ध पंजाबी गायक रोशन प्रिंस ने अपने मधुर भजनों और गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके सुरों ने ऐसा समां बांधा कि पूरा पंडाल “जय श्री श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। भक्तजन रविवार रात 12 तक झूमते और नाचते नजर आए।