अमरोहा शहर में (कॉटन) की हौदियों में जहरीला पानी मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की, जिसके बाद आज बुधवार की दोपहर 2:00 बजे अधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार के निर्देश पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि कई हौदियों में गंदा और रासायनिक पानी भरा हुआ था, जो पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता था।