विजयनगर में सीआईएएफ के जवानों ने दिखाए सरोकार, स्कूली बच्चों के बीच स्टेशनरी का किया वितरण
Dipka, Korba | Nov 30, 2025 रविवार की दोपहर 12 बजे गेवरा एवं दीपका में तैनात सीआईएसएफ के जवानों द्वारा शासकीय हाई स्कूल, मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल विजयनगर के बच्चों को स्टेशनरी, जूते और मोज़े वितरित किए गए। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट नकुल वर्मा,पुष्पेंद्र सक्सेना, सहायक कमांडेंट टी. राजा सहित अन्य सीआईएसएफ जवान उपस्थित रहे।