मोहनिया: पकड़ीहार नदी के समीप व्यापारी से मारपीट कर ₹50,000 छीने, पीड़ित ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई, छापेमारी जारी
Mohania, Kaimur | Nov 30, 2025 मोहनिया थाना क्षेत्र के छोटका पकड़ीहार से बछड़ा खरीद कर वापस लौट रहे व्यापारी से मारपीट कर ₹50000 छीन लिए जिस मामले में बेलौड़ी निवासी असौवर कुरैशी ने मोहनिया थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने फोन पर रविवार की सुबह 11:00AM बजे कहा चार लोग खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है,छापेमारी जारी है।