बरका खुर्द एवं रतनपुर मोहल्ले में 63 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन — निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि, मुखिया एवं पंसस रहे उपस्थित प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरका खुर्द एवं रतनपुर मोहल्ले में बुधवार को 63 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह निवर्तमान सांसद है।