खालवा: जुआ खेलते हुए पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा, ₹2650 ज़ब्त किए
Khalwa, Khandwa | Nov 21, 2025 पुलिस द्वारा बुधवार को जुआ खेलते पांच लोगों को पड़कर कार्रवाई की गई है। थाना खालवा के राजेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात्रि 10 बजे ग्राम डाभिया के एक खेत में देवलाल पिता शिवराम, सज्जूलाल पिता साबुलाल, सादिक पिता रजाक, वाहिद पिता बाबू जुआ खेल रहे थे। जिनके पास से कार्रवाई करते हुए 52 ताश पत्ते सहित 2650 रूपये जप्त कर जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।