सुमेरपुर: सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में मौसम ने बदली करवट, दिन भर रही बूंदाबांदी और शाम होते-होते हुई रिमझिम बारिश
Sumerpur, Pali | Oct 27, 2025 सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने बदला करवट दिनभर रहा बूंदाबांदी का दौर सोमवार शाम 7:00 हुई रिमझिम बारिश मौसम विभाग द्वारा दो दिनों के भारी बारिश के अलर्ट भी किया गया है जारी सुमेरपुर क्षेत्र में बरसात के बाद ठंड का दौर बड़ा और भी ठंड बनने की है संभावना बरसात से किसानों को सिंचाई में मिलेगा फायदा यह समय गेहूं और सरसों की बुटाई का है समय।