फतेहपुर: बिंदकी के भवानीपुर बम्बा के पास बेल्डिंग का काम करने वाले युवक की 33 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत
बिंदकी के डीघ निवासी राकेश विश्वकर्मा का 30 वर्षीय पुत्र अमित विश्वकर्मा जो कि भवानीपुर बम्बा के पास बेल्डिंग की दुकान खोल रख्खा है और बताते है कि छत में किसी काम के लिय गया था जहाँ 33 हजार की लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है