मछलीशहर: मछली शहर में आज आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मछली शहर में आज आर्म्स एक्ट के तहत 3 अभियुक्त को 1 बजे किया गया गिरफ्तार मछलीशहर के नेतृत्व में थान आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. राजा पासी उर्फ रोहित पुत्र लालचन्द्र सरोज निवासी अरुआवां थाना सिकरारा जौनपुर, 2. शिवा पुत्र पारसनाथ गौतम निवासी नदियांव थाना मडियाहूँ जौनपुर ,3. रोहित कुमार पुत्र दिनेश गौतम निवासी नदियांव थाना मडियाहूँ जौनपुर