रतनगढ़: रतनगढ के माहेश्वरी भवन में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ
रतनगढ़ के माहेश्वरी भवन में बुधवार को माहेश्वरी सभा ट्र्स्ट, शंकरा आई हॉस्पिटल व जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ओर स्व. गोपाललाल एवं स्व० श्रे कँवर मोहता की स्मृति में 32 वा नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।