गुना नगर: जिला अस्पताल मेगा कैंप में बुजुर्ग की जेब से मोबाइल निकालते चोर पकड़ा गया, भीड़ में भागा
गुना जिला अस्पताल में 17 सितंबर को मेगा स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर लगा। शिविर में चोरी के इरादे से चोर भी पहुंचे। कंचनपुरा निवासी सिल्लू नाथ सपेरा घुटने में दर्द और आंखों से कम दिखने का इलाज करने पहुंचे। भीड़ में एक चोर की जेब से मोबाइल निकाला तो उन्होंने पकड़ लिया। और मोबाइल वापस लिया। इसी दौरान भीड़ एकत्रित हुई तो चोर मौका पाकर भाग गया।