निहरी: रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने गागल में मेमोग्राफी द्वारा ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया
Nihri, Mandi | Nov 7, 2025 रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने हमेशा की तरह समाजसेवा कार्य हेतु क्षेत्र के गागल गांव में 84 महिलाओं की मेंमोग्राफी द्वारा ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की निःशुल्क जांच की गई। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष तिलक नायक ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया कि इस शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं की जांच कराना है, ताकि समय रहते किसी गंभीर बीमारी का पता चल सके और इलाज हो सके।