जोशीमठ: गोविंदघाट में चालक से इनोवा की चाबी छीनकर भाग रहे यात्री वाहन मारवाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस बैरियर भी तोड़ा
बुधवार 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार गोविंदघाट गुरुद्वारे में ठहरे मध्यप्रदेश के यात्री मध्य रात्रि के बाद चालक से चाभी लेकर यात्री वाहन ले उडे। पुलिस ने उन्हें मारवाडी चैक पोस्ट रोकने का प्रयास किया तो वे चैक पोस्ट पर लगाए गए बेरीकेट को तोडते हुए आगे निकल गए। बताया गया कि इस दौरान मारवाडी के पास वाहन पलट कर खाई में गिर गया। जिससे तीन तीर्थयात्री चोटिल हुए।