पोड़ी उपरोड़ा: सुतर्रा के पास मंडी टीम की बड़ी कार्रवाई, बिना अनुमति परिवहन हो रहे 50 बोरी धान किया गया जब्त
कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देशानुसार मंडी सचिव नारायण पटेल, उपनिरीक्षक आकाश भारद्वाज और दिनेश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार की दोपहत 12 बजे की गई कार्रवाई में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 50 बोरी धान जब्त किया गया।निरीक्षण के दौरान टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम सुतर्रा के पास एक वाहन में धान बिना मंडी अनुमति पत्र के परिवहन किया जा रहा है।