भरथना: बकेवर में मिट्टी माफियाओं पर परिवहन विभाग का चाबुक, कृषि ट्रैक्टर से मिट्टी ढोने पर ₹35 हजार का चालान, अन्य चालक फरार
बकेवर इलाके में मिट्टी माफियाओं पर परिवहन विभाग ने कसी लगाम!कृषि उपयोग के ट्रैक्टरों से मिट्टी का कारोबार करने वालों पर अब कार्रवाई तेज़ हो गई है।बकेवर इलाके में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे यात्री कर माल कर अधिकारी विवेक सिंह ने भोगनी नहर क्षेत्र में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मिट्टी से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। जबकि कई अन्य चालक मौके से फरार हो गए।