नीमच नगर: नीमच में पार्श्वनाथ पंचकल्याणक महोत्सव का शंखनाद, 1008 जिन ध्वजाओं से सजी बनारस नगरी
नीमच में पार्श्वनाथ स्वामी दिगंबर पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव का शंखनाद रविवार को दोपहर 2 बजे करीब हुआ। 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के लिए 1008 जिन ध्वजाओं से सजी बनारस नगरी और विशाल भक्ति मंडप तैयार किया गया है। पांच दिन में 1 लाख जाप का लक्ष्य रखा गया है। आज शांति जाप, पूजन, शोभायात्रा, ध्वजारोहण, उद्घाटन, प्रवचन और इंद्रसभा सहित कई अनु