भिनगा: शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी, रैन बसेरे तैयार, 115 जगह जलेंगे अलाव, कमजोर वर्ग को मिलेंगे कंबल
श्रावस्ती में शीतलहर की संभावना की दृष्टिगत डीएम अश्विनी कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आम नागरिकों, फसल, पशु के बचाव के लिए तैयारियां पूरी हो गयी।जिले के 115 तय स्थान अलाव जलाने के लिए चिन्हित किए गये हैं,संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा में 50 बेड का स्थायी रैन बसेरा बनाया गया है। ताकि ठंड से लोगों को बचाया जा सके। वहीं कमजोर वर्ग के नागरिकों को कंबल भी दिया जाएगा।