कोरबा: कोरबा शहर के एकमात्र ओवर ब्रिज में पसरा अंधकार, रात में खतरे का अंदेशा, अधिकारी उदासीन
Korba, Korba | Nov 30, 2025 औद्योगिक नगर कोरबा के एकमात्र ओवर ब्रिज मैं स्ट्रीट लाइट जरूर लगाई गई है लेकिन पिछले काफी समय से यह रात में उजाला नहीं दे रही है। ओवर ब्रिज की सभी लाइट बंद है और इस वजह से रात में इस पूरे रास्ते में अंधकार का साम्राज्य कायम रहता है।