कनाड़िया: इंदौर की केंद्रीय जेल में विश्व रतन सागर जी महाराज का प्रवचन
केंद्रीय जेल में जेल अधीक्षक अलका सोनकर के नेतृत्व में जैन आचार्य का प्रवचन माला का आयोजन जेल में बंद कैदियों के लिए किया गया जेल में हुए प्रवचन के संबंध में जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने गुरुवार 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कैदियों के नैतिक उत्थान के लिए और अपने जीवन में सच्चे मार्ग पर कैसे चले इस उद्देश्य से जैन समाज के जाने-माने धर्मगुरु विश्व रतन सागर जी