पलारी: शास. हाई स्कूल रीवांडीह में नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत 6 बालिकाओं को गुलाल लगाकर किया गया सायकल वितरण
खबर आज 16 सितम्बर का है जहा आज दोपहर 2 बजे शासकीय हाई स्कूल रीवांडीह में नि: शुल्क सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत छः बालिकाओं को विधिवत गुलाल लगा कर सायकल वितरण किया गया ,इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती इंद्राणी रोहिदास प्राचार्य दाऊलाल बांधे, रोहांसी मंडल अध्यक्ष विजय कोशले,मंडल उपाध्यक्ष दौलत यादव, जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे,जनपद सदस्य जनार्दन