कराहल: आवदा गांव में बिजली के तारों से छूने से डम्पर में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
श्योपुर। जिले के आवदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में बुधवार सुबह 10 बजे एक डंपर बिजली के तारों की चपेट में आ गया जिसके बाद उसमें आग लग गई, इस दौरान आवदा डैम के नीचे से पत्थर से भरा डम्पर गूजर रहा था कि अचानक उपरी हिस्सा बिजली के तारों से टकरा गया, जिसके बाद उसमें चिंगारी उठी और आग लग गई।