गुमला: लक्ष्मण नगर का शिवशंकर उर्फ बिठला रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों ने अनहोनी की आशंका में पुलिस से लगाई गुहार
Gumla, Gumla | Dec 6, 2025 लक्ष्मण नगर निवासी शिवशंकर उर्फ बिठला बीते मंगलवार की रात से रहस्यमय तरीके से लापता है। कई चर्चित मामलों में शामिल रहे बिठला के अचानक गायब होने के बाद से उसके परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। परिजनों ने सदर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देते हुए उसकी खोज के लिए गुहार लगाई। बताया जाता है कि बिठला आरोपी प्रवृत्ति का युवक है। कई लोगों से उसकी दुश्मनी थी।